About the Book
इस पुस्तक का उद्देश्य आपको ऐसे विचार, विधियाँ, रणनीतियाँ और तकनीकें प्रदान करना है, जिनका आप तुरंत प्रयोग कर सकते हैं इनकी मदद से आप तेज़ी से और पहले से भी ज़्यादा आसानी से अधिक बिक्री कर सकते हैं I समृद्धि के इस वादे को सेल्स गुरु ब्रयान ट्रेसी ने बार-बार पूरा होते देखा है I ब्रयान ट्रेसी के विचारों को सुनकर और उन पर अमल करके सेल्स सी जुड़े लोग धनवान बने हैं, उतने आज तक किसी दूसरे ट्रैनिंग प्रोग्राम सी नहीं बने हैं I